देश-विदेश भ्रमण के नाम पर ठगी की कोशिश, दर्जन भर युवक-युवती हिरासत में, जांच जारी

धनबादः अगर आप के पास कम खर्च में देश-विदेश भ्रमण से सम्बंधित फोन आता है और प्यारी सी आवाज में बात कर कोई युवती के द्वारा झांसे में ले किसी होटल में बुलाया जाता है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि धनबाद का एक युवक झांसे में तो आ गया लेकिन बहुत जल्द उसने पुलिस का सहारा लिया और नतीजतन दर्जन भर लोग पुलिस हिरासत में हैं। मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव अमित कुमार की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

कंपनी का रिव्यु देख ठगी का हुआ एहसास

शिकायतकर्ता अमित कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि त्रविशिएल्ड हॉस्पिटैलिटी सर्विस OPC pvt ltd. के द्वारा बहुत कम खर्चे में देश-विदेश भ्रमण, शॉपिंग, फूडिंग और लॉजिंग की सुविधा दी जा रही है। धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एक होटल में बुलाया गया जहां उसे पूरा प्लान समझाया गया। उसमें 55 हजार रूपए जमा कर दिया, क्योंकि 5 से 6 लाख रूपए के जगह महज 55 हजार में उसे सब कुछ मिल रहा था। लेकिन जब नेट पर कम्पनी का रिव्यु देखा तो उसे ठगी का अहसास हो गया।

युवक-युवती हिरासत में, जांच जारी

अगले दिन वह वापस होटल पहुंचा और अपने रुपए वापस मांगे। इसके बाद उसे पैसे वापस करने में वहां मौजूद कर्मियों ने आनाकानी करने लगे और वहां मौजूद लड़कियों ने उसपर छेड़खानी समेत कई अन्य मामलों को लेकर फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद उसने स्थानीय बरवाअड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में मौजूद उक्त कम्पनी के सभी कर्मियों को हिरासत में लेकर थाने में ले आयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: