क़टिहार: एक जानकारी के अनुसार बिहार में सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग हैं लेकिन उनके लिए रोजगार की कमी है। बिहार के युवाओं को देश भर में सबसे अधिक मेहनती भी माना जाता है और यही वजह है कि सरकारी हो या निजी हर क्षेत्र में बिहार के युवा सबसे अधिक हैं। बिहार के ग्रामीण इलाकों में युवाओं में पुलिस और सेना में भर्ती का क्रेज काफी देखा जाता है। अक्सर गांवों के मैदानों में सुबह के समय में युवक युवतियां सेना में भर्ती की तैयारी की तैयारी करते देखे जाते हैं। Katihar Katihar Katihar
यह भी पढ़ें – India गठबंधन में बन गई बात? लंबी बैठक के बाद मुकेश सहनी समेत कांग्रेस ने कहा…
ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिलता है कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में जहां दर्जनों युवक सुबह सुबह जम कर पसीना बहाते हैं। इन युवाओं की एक ही चाहत है कि किसी तरह उनकी भर्ती सेना में हो जाये। मैदान में युवा अपने बल पर ही तैयारी करते हैं। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में युवाओं ने बताया कि मैदान में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। तैयारी करने वाले युवाओं के लिए न तो मैदान में पेयजल की व्यवस्था है न ही शौचालय की। इसके अलावे मैदान में जगह जगह गड्ढे भी हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bhagalpur: धार्मिक आयोजन में लगे बार बालाओं के अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट