गिरिडीह : नौनिहालों को स्वस्थ्य और सबल बनाने के लिए मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे
पोषण अभियान का निरीक्षण रविवार को फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा किया गया.
इनके साथ मोंगिया स्टील की निदेशक त्रिलोचन मोंगिया भी मौजूद रहीं. मंगरोडीह पंचायत भवन में
आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉ मोंगिया पोषण अभियान से जुड़े बच्चों से रूबरू हुए और
अभियान के प्रारूप की जानकारी ली. इस दौरान इन्होंने अभियान में लगे फाउंडेशन के सदस्यों का
मार्गदर्शन किया और बच्चों की हौसला अफजाई भी की. मौके पर डॉ मोंगिया ने कहा कि
आज से 10 साल पहले इन्होंने विलुप्त होती जनजाति बिरहोर के उत्थान का अभियान छेड़ा था.
बिरहोर बच्चों के साथ साथ अन्य वंचित वर्ग के बच्चों के लिए भी पोषाहार बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि जब स्वस्थ रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया. यही सोच कर मंगरोडीह में
पोषण अभियान का पायलट प्रोजेक्ट 6 माह के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि
उनकी कोशिश है कि अन्य गांवों में भी इस तरह का अभियान चले, जिसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने सक्षम लोगों से आग्रह किया कि वे भी ऐसे अभियान को गति देने के लिए आगे
आए ताकि ज्यादा से ज्यादा वंचित वर्ग के बच्चों को पोषाहार मिले.
रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव