रांची: रिम्स डेंटल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दोबारा डॉ एनएन सिंह को सौंपी गयी है. इससे संबंधित आदेश सोमवार को रिम्स प्रबंधन ने जारी कर दिया है.
उनको स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक यह जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा गया है. स्थायी प्राचार्य डॉ आशीष जैन के रिम्स छोड़ने पर दो डॉक्टरों को प्रभार मिला था.
इससे पूर्व चार साल पहले डॉ पंकज गोयल के रिम्स छोड़ने पर भी डॉ एनएन सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
ज्ञात हो कि हाल में ही डेंटल कॉलेज के स्थायी प्राचार्य के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, लेकिन कुछ शर्तों को कम कर दोबारा प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया था.
वहीं, रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट टीचर्स एसोसिएशन ने प्राचार्य की नियुक्ति में छूट देकर प्रस्ताव तैयार करने पर आपत्ति जतायी थी.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को एसोसिएशन ने पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करायी थी
. पत्र के माध्यम से उनको बताया गया था एम्स में 25 वर्ष के अनुभव पीजी से जोड़ा जाता है, जबकि रिम्स में यूजी से जोड़ने के लिए कहा जा रहा है.