पटना : पटना सहित पूरे राज्य में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन में हीटवेव और रात में गर्म हवाएं लोगों के दिनचर्या को अस्त व्यस्त कर दिया है। 50 साल से लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टर सुरेश प्रसाद कहते हैं कि इस तरह की गर्मी उन्होंने भी कभी नहीं देखी। न्यूज बायोस्कोप से खास बातचीत में डॉक्टर सुरेश प्रसाद ने कहा कि लोगों को परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खासकर स्कूल में जाने वाले बच्चों को खाली पेट बिल्कुल नहीं भेजें।
डॉक्टर सुरेश प्रसाद ने कहा कि स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान दें। खाली पेट बच्चे को स्कूल नहीं भेजे। बच्चों को कम से कम एक ग्लास दूध जरूर दें। दिन में बाहर निकले से बचे। सर पर कपड़ा रख दोपहर में बाहर निकले। हरी सब्जी, फल और पेय पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें।
यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने कहा- अभी गर्मी से कोई राहत नहीं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट