DRM ने किया सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…

जमुई: गुरुवार की सुबह आसनसोल रेल मंडल की नवपदस्थापित DRM बिनीता श्रीवास्तव अपने सैलून से सुबह सिमुलतला रेलवे स्टेशन पहुँचीं। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्मित भवन और निर्माणाधीन एस्केलेटर का निरीक्षण किया। DRM ने प्लेटफॉर्म पर उतरते ही अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री शेड बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार और मौजूद पदाधिकारियों से नवनिर्मित भवन के नक्शे व प्रारूप की जानकारी ली। बाहर निकलकर उन्होंने पूरे भवन का जायजा लिया और लगभग 16 मिनट के निरीक्षण के बाद बिना स्थानीय मीडिया से मुलाकात किए अपने सैलून में लौट गईं।

बाद में DRM ने डीसीएम आसनसोल मलक राज को जानकारी साझा करने को कहा। डीसीएम ने बताया कि अप प्लेटफॉर्म साइड का नवनिर्मित भवन पूरी तरह तैयार है और डेढ़ माह के भीतर इसे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही एस्केलेटर भी चालू कर दिया जाएगा। रेलवे परिसर में ड्रेनेज की कमी और सबवे में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश न कर पाने की समस्या पर डीसीएम ने कहा कि अगले सप्ताह पुनः निरीक्षण कर समाधान पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – कटिहार में आदिवासियों ने किया प्रदर्शन, नेतृत्व कर रहे कदवा विधायक ने कहा…

ट्रेनों के ठहराव पर उन्होंने जानकारी दी कि सिमुलतला में दोनों ओर से कुल 24 ट्रेनों का स्टॉपेज है। क्षेत्रवासियों की अन्य ट्रेनों की मांग लिखित रूप में मिलने पर उसे रेलवे बोर्ड से साझा किया जाएगा। पूजा स्पेशल ट्रेन के ठहराव पर भी विचार करने का आश्वासन दिया गया। डीआरएम का सैलून 09:58 बजे सिमुलतला से आसनसोल के लिए रवाना हुआ।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  UGMC काउसिलिंग बोर्ड के प्रवेश परीक्षा में भी GOAL ने मारी बाजी, अधिकांश नीट टॉपर…

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img