पलामू: झारखंड में कई जिले सुखाड़ की हालात बन गई है इसको लेकर के उन जिलों में राहत कार्य शुरू करने की जरूरत है ।
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य सरकार से मांग की है कि पलामू गढ़वा जैसे सुखाड़ की हालात अन्य जिलों में भी हैं यही वजह है कि उन जिलों में जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने की जरूरत है सिंचाई के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है खेतों तक पानी पहुंचाने की जरूरत है।
इतना ही नहीं विष्णु दयाल राम ने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा कि राज्य सरकार केंद्र पर गलत आरोप लगा रही है कि कई माह का राशन रोका गया है दरअसल पूर्व में कई माह का वितरण लाभुकों को नहीं हुआ था यही वजह है कि केंद्र सरकार ने उतना ही क्वांटिटी का राशन पर रोक लगाई है राज्य सरकार को शॉर्टेज राशन है उसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर उसकी कालाबाजारी हुई कि क्या हुआ।