औरंगाबाद में दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या,विक्रेता संघ ने की अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
औरंगाबाद : नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह मोड़ के समीप बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने एक दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दवा व्यवसाई की पहचान नवाडीह निवासी मो खलील अहमद के पुत्र मो जुनैद के रूप में की गई है। जुनैद की मौत की खबर सुनते ही दवा व्यवसायियों के साथ साथ पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।
अपराधियों ने पान दुकान पर मारी गोली
बताया जाता है कि जुनैद की एक मेडिकल दुकान नवाडीह मोड़ के सामने पुरानी जीटी रोड पर शीतल गैलेक्सी मेडिकल के नाम से है। रात को दुकान बंद करने के दौरान वे बगल के पान के दुकान पर पान खाने चले गए। तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार दी और तेजी से भाग निकले। गोली लगते ही गिरे जुनैद को साथ रहे परिजन और स्थानीय लोगो ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन जुनैद को लेकर जमुहार मेडिकल कॉलेज गए मगर डिहरी ऑन सोन पहुंचते ही जुनैद की सांसे थम गई। परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस, अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेते ही घटना के उद्भेदन में जुट गए है। सदर एसडीपीओ ने कहा कि कांड का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इधर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने की शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने भी नवाडीह मोहल्ला का भ्रमण किया और शांति व्यवस्था बनी रहे उसकी पहल की। घटना के बाद चिकित्सक ने मृतक के शरीर में फंसे दो 9 एमएम की गोली निकाली है और उसे जब्त करते हुए आगे की जांच में जुट गई है।
मृतक के मौसेरे भाई की हाल ही में हुई थी हत्या, परिजनों का बुरा हाल
इधर जुनैद की मौत के बाद उनकी पत्नी के साथ साथ परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर हाल बेहाल है। जुनैद अपने पीछे 9 वर्ष एवं 5 वर्ष के पुत्र तथा चार माह की पुत्री को छोड़ गए है। मृतक भाई में तीसरे स्थान पर है। बताया जाता है कि पूर्व में भी अक्टूबर माह में इनके मौसेरे भाई मिन्हाज उर्फ बुलेट को भी रतनुआ पेट्रोल पंप के पास गोली मारी गई थी।
घटना के बाद दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो इरफान खान भी सदर अस्पताल अपनी टीम के साथ पहुंचे और इस घटना की तीव्र निंदा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़े : नदियां बनेंगी हाईवे? गंगा के बाद कोसी-गंडक पर कार्गो क्रांति
रूपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights


