धनबाद : दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पूजा कमेटियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमे डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय, बीडीओ संतोष कुमार, थानेदार उमेश सिंह समेत इलाके के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं पूजा कमिटी से जुड़े लोगों ने शिरकत किया. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएसपी ने कहा कि कोविड को देखते हुए सरकार के गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक होगा.
पूजा अर्चना की जायेगी लेकिन मेलों का आयोजन नहीं होगा, भीड़ नहीं लगाना है, लाइट की व्यवस्था साधारण तरीके से किया जाए लेकिन सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए. मूर्ति विसर्जन के दौरान नगर भ्रमण नही किया जाएगा. सीधा पंडाल से मूर्ति को विधि पूर्वक लेकर विसर्जित किया जाएगा. पूजा के प्रतिमा दर्शन के दौरान असामाजिक तत्त्वों पर पुलिस सादे लिबास में नजर रखेगी,महिलाओं एवं युवतियों से छेड़खानी, छिनतई और नशे में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर बेहद सख्त कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : राजकुमार