अमेरिका में आर्थिक संकट वाली स्थिति, सैलरी देने तक की रकम नहीं…

सांकेतिक फोटो

डिजिटल डेस्क : अमेरिका में आर्थिक संकट वाली स्थिति, सैलरी देने तक की रकम नहीं…। अमेरिका पर इस समय आर्थिक संकट आ गया है। उसके पास इतना भी रकम नहीं बचा है कि वह सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दे सके। हालात शटडाउन जैसे हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि मौजूदा हालात से उबरने के लिए अमेरिका के पास काफी कम समय बचा है। इससे बचने के लिए अमेरिका के पास 24 घंटे से भी कम का समय बचा है।

अमेरिकी संसद में गिरा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थित बिल…

सरकार को फंड जुटाने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थित बिल गुरुवार रात अमेरिकी संसद में गिर गया। बीते  गुरुवार रात अमेरिकी संसद में सरकारी शटडाउन से बचने के लिए बिल लाया गया था। इस बिल को ट्रंप का समर्थन था। इस बिल का विपक्षी डेमोक्रेट्स सांसदों ने विरोध किया और इसके खिलाफ वोटिंग की। नतीजा हुआ कि यह बिल संसद में पास नहीं हो पाया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

डेमोक्रेट्स के अलावा संसद में पेश बिल का ट्रंप की पार्टी के सांसदों ने भी किया विरोध

डेमोक्रेट्स ट्रंप को उनके नए कार्यकाल के पहले साल के दौरान बातचीत का फायदा नहीं देना चाहते। इस वजह से उन्होंने इस बिल का विरोध किया। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से जीते हैं।इस बिल का विरोध न केवल विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने बल्कि ट्रंप के कुछ सांसदों ने भी किया। यह बिल संसद में 174-235 के अंतर से खारिज हुआ। इस बिल के विरोध में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के भी 38 सांसदों में विरोध किया।

डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

सरकारी शटडाउन से बचने के लिए अमेरिका में इस बिल अहमियत एकनजर में…

मेरिका को अपने खर्च चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है। यह फंड कर्ज लेकर पूरा किया जाता है। इसके लिए एक बिल अमेरिकी संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में लाया जाता है। मौजूदा बिल को ट्रंप की ओर से लाया गया था, जिसे विपक्ष से खारिज कर दिया। इसका सीधा का मतलब है कि अमेरिका को खर्च के लिए पैसा नहीं मिलेगा।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिका इस पैसे से ही न केवल सरकारी अधिकारियों को सैलरी देती है बल्कि दूसरे खर्च भी चलते हैं। इस बिल को पास कराने के लिए शुक्रवार रात तक का ही समय है। यानी अमेरिकी सरकार के पास 24 घंटे खर्च चलाने लायक पैसा भी नहीं है। अगर यह पास नहीं हो पाया तो अमेरिका में शटडाउन लग जाएगा।

ऐसा होने पर अमेरिका पर बड़ी मुसीबत आ जाएगी। उसकी अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होगा। इसका सबसे ज्यादा असर ट्रंप पर पड़ेगा।

Share with family and friends: