भारी बारिश से राज्य बेहाल, कई इलाके पानी-पानी

मौसम : झारखंड में आज कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पूर्वी जिलों के साथ पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, और कोडरमा में भी कुछ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो रही है, पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

राजधानी रांची में बीती रात से ही लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान तो किया ही है, शहर की सूरत भी बिगाड़ कर रख दी है। राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है। बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम में मेघ गर्जन के साथ लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जतायी है। वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे। सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।

अगले 48 घंटे भारी, भारी बारिश का अनुमान

मानसून के देशभर में सक्रिय होने के बाद से ही लगभग सभी जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कई राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है।

अगले 48 घंटों की यदि बात करें तो उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 30-31 जुलाई में हरियाणा, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज उत्‍तर प्रदेश के आगरा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, औरैय्या में बारिश होने की संभावना है। वहीं 31 जुलाई को प्रदेश के प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, वाराणसी, बहराइच, पीलीभीत में बारिश होने की संभावना है। 

इसके अलावा तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब हरियाणा के कई जिलों में अगले कुछ दिन बारिश जा‍री रह सकती है। 

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, 1 की मौत

बोकारो : भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरो में पानी घुस गया तो वहीं कई लोगों का आशियानां भी उजड़ गया है। एनएच 23 के किनारे पेड़ गिर जाने से विश्वकर्मा लकड़ी टिंबर के मुंशी की मौत हो गयी है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *