भीषण वर्षा से कई गांवों के विद्यालयों में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, मायूस हो बच्चे लौटे घर

खगड़िया : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हुई भारी वर्षा से कई विद्यालय जलमग्न हुए। जिसके कारण विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य भी पूर्णरूपेण प्रभावित रहा। बताते चलें तो कहीं विद्यालय परिसर तो फिर कहीं क्लास रूम भी जलमग्न हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत वार्ड नंबर-1 प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित नयागांव में वर्षा का पानी घुस चुका है। बारिश के पानी में विद्यालय के शिक्षक मजबूर हो ड्यूटी पर बने हुए हैं। किंतु छात्र-छात्राओं की परेशानी का नाम पूछिए ही नहीं। इस विद्यालय में बच्चों की शिक्षा ग्रहण करने वाले क्लास रूम जब जलमग्न हो दिखाई दे रहे तो फिर स्वास्थ्य विभाग के विधि-व्यवस्था पर तो सवाल एक नहीं दो नहीं बल्कि कई-कई सवाल खड़े हो जाते हैं।

वहीं मध्य विद्यालय खीराडीह पश्चिम परिसर में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षा का पानी से ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्ग समेत विद्यालय परिसर जलमग्न हो, लोगों की इक बड़ी पड़ेशानियां खड़ी हो गई है। आवागमन में बच्चे की पाठ्य पुस्तकें विद्यालय में जलमग्न हो जा रही थी जो कहीं बच्चे खुद भी कीचड़ में फंस कर धड़ाम से गिर रहे थे। इतना ही नहीं, पूछताछ में स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्षा के पानी में तो कई बार जहरीली सांप को भी तैरते बच्चे को नजर आए। जिसके कारण भयभीत बच्चे खुद भी स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।

हालांकि यहां बरामदे पर भी पानी ही पानी नजर आया, जिससे विद्यालय के पठन-पाठन भी प्रभावित हुआ। कई बच्चे विद्यालय नहीं पहुंचे, जबकि मध्य विद्यालय देवरी में भी विद्यालय परिसर में पानी वर्षा का दिखना पानी को पार कर विद्यालय के बरामदा पर चढ़ने के लिए छात्र-छात्रा मजबूर थे। वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मडैया, मध्य विद्यालय दूधैला परिसर समेत कई विद्यालय परिसर में वर्षा के पानी से जल जमाव नजर आया। इतना ही नहीं डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित विद्यालय परिसर में भी जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर हुई सड़क पर जलजमाव से शिक्षक के साथ ही साथ बच्चे भी काफी पड़ेशान हो घर मायूस लौटे।

https://22scope.com/two-buffaloes-died-due-to-electrocution-in-khagaria-angry-villagers-blocked-the-road/

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: