रांची: पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में विकास कार्यों के कारण 9 और 10 जनवरी को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008): यह ट्रेन 10 जनवरी को अपने सामान्य पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर जंक्शन किया दौरामार्ग की जगह गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह मार्ग से चलाई जाएगी।
- वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (17321): 10 जनवरी को यह ट्रेन बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया मार्ग से गुजरेगी।
- हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (17005): यह ट्रेन 9 जनवरी को बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम को परिवर्तित मार्ग के अनुसार अपडेट करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।