रांचीः बारिश के मौसम में राजधानी के कई इलाकों में नालियां जाम है. कई जगहों पर कूड़े का अंबार लगा है. थोड़ी देर भी बारिश हो जाए तो पानी गलियों-मुहल्लों से होता हुआ घरों तक पहुंच जाता है. सड़कों पर जाम लगने से लोग परेशान हैं. कई बार तो लोग बारिश के बाद जाम के डर से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निकलने से भी डरते हैं.
Highlights
जनता बेहाल नेता खुशहाल
इस मामले पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जिस कंपनी को साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई वो हाथ की सफाई कर भाग गई. बार-बार बुलाने पर भी अधिकारी बैठक में नहीं आते. मेयर ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी से हैं इसलिए अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे, वहीं सत्ताधारी गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस सारा ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही है.
बीजेपी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. सरकार के इशारे पर ही अधिकारी असहयोग पर उतर आए हैं. सत्तापक्ष कह रहा है कि कमीशन के चक्कर में मेयर और उप मेयर ने बेड़ा गर्क किया है. कुल मिलाकर राजनीति अपनी सहज रफ्तार से चल रही है. लेकिन इन दो पाटों के बीच जनता बुरी तरह से पिस रही है. समस्या से निजात दिलाने के लिए न तो जमीन पर काम होता दिख रहा है और न ही मंशा दिख रही है.
रिपोर्ट-करिश्मा सिन्हा