नालंदा: बिहार में शराबबंदी के बाद से पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस शराब के अवैध कारोबार के एक तरीका का उद्भेदन करती है तो कारोबारी दूसरा तरीका अपना लेते हैं। होली पर्व को देखते हुए पुलिस एक बार फिर सख्ती के साथ अवैध शराब कारोबार पर डंडा चलाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने नालंदा में एक तेल टैंकर (Tanker) से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
यह भी पढ़ें – Pink Toilet: बजट में घोषणा के साथ ही जमीन पर उतरने लगी योजना, सासाराम में…
मामले में नालंदा के भागनबिगहा थाना के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर (Tanker) से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर जांच की गई तो टैंकर से करीब 100 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। फ़िलहाल पुलिस ने Tanker के साथ ही शराब जब्त कर लिया है और पूरी पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि होली पर्व को देखते हुए इन दिनों शराब की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है। हालांकि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है और शराब जब्त भी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Rohtas क्रिकेट अकेडमी का छात्र नहर में डूबा, 20 घंटे बाद भी नहीं शुरू की गई खोजबीन
Nalanda से मिथुन कुमार की रिपोर्ट