जल समस्या को लेकर निरसा में ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध, ‘जल नहीं तो वोट नहीं’ नारे के साथ निकाली रैली

निरसा

निरसा. पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे निरसा विधानसभा के गोपीनाथपुर पंचायत के तमाम ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया और हजारों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने जल नहीं तो वोट नहीं, बीडीओ प्रशासन हाय हाय के नारों के साथ विशाल आक्रोश रैली निकाली।

सूचना मिलते ही एगारकुण्ड प्रखंड बीडीओ मधु कुमारी एवं निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनजीत कुमार भी स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने भी अधिकारियों की एक न सुनी और अधिकारियों को भी ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा।

22Scope News

इस दौरान ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं बीडीओ प्रशाशन हाय हाय के नारे भी लगाए। एगारकुण्ड बीडीओ मधु कुमारी ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए दो दिनों का समय दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: