पटना : पटना जिला के दुल्हिन बाजार के ग्राम डुमरी में एक व्यक्ति की गोली मारने के मामले का खुलासा हुआ है। डुमरी के रहने वाले कलेंद्र विंद को उनके घर के पास कल यानी शुक्रवार को गोली मारी गई थी। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपराधी निखिल यादव को गिरफ्तार किया है। गोली लगे हुए व्यक्ति कलेंद्र विंद की अभी भी गंभीर हालत बनी हुई है।
आपको बता दें कि गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया गया है। आरोपी और पीड़ित दोनों बैठकर शराब पी रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्त निखिल यादव के पास से एक देसी कट्टा, मोटरसाइकिल एवं एक फोन को पुलिस ने बरामद किया है। निखिल यादव पर दो थानों में पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। अपराधी का दुल्हिन बाजार और नौबतपुर थाना में मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पैसे के विवाद को लेकर होटल में बमबाजी
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट