Dumka News: रामपुर गांव के समीप बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 12 से अधिक यात्री घायल

Dumka News: दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामपुर गांव से बड़ी खबर निकल के सामने आई है. खबर सड़क दुर्घटना की है. बताया जा रहा है कि रामपुर गांव के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खत में जा गिरी. इस घटना में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में सभी घायलों को दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Dumka News: दुमका आ रही थी बस

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का नाम कृष्ण रजत है. यह बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका जा रही थी. मगर दुमका पहुंचने से ठीक 8 किलोमीटर पहले ये बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बस स्टेंड पहुंचने से पहले सामने से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई और बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस टक्कर की वजह से बस चालक ने भी अपना नियंत्रण हो दिया और बस सामने वाली खेत में जा पलटी. बस यात्रियों से भरी हुई थी. बस यात्री मोहम्मद आजाद अंसारी ने बताया कि बस चालक विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से बचने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. जिससे यह हादसा हुआ.

Gamharia : ऑनलाइन गेम की लत में हैवान बन बैठा बेटा, बेरहमी से कर डाली पिता की हत्या

Dumka News: मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस

घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम के तरफ से घायलों को इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी लॉरेंसिया केरकेट्टा ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img