Dumka Loksabha : वोटिंग के बीच सीता सोरेन का बड़ा आरोप, वोटिंग में…

Dumka Loksabha

Dumka Loksabha : वोटिंग बीच सीता सोरेन ने बड़ा आरोप लगाया है। सीता सोरेन ने दुमका के कई बूथों पर चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया है। दुमका के बूथ संख्या 45 पर उन्होंने अनियमितता का आरोप लगाया है। आज दुमका के डीसी क्लब बूथ पर सीता सोरेन निरीक्षण करने पहुंची।

ये भी पढ़ें-Loksabha Election 2024 Update : राजमहल, गोड्डा और दुमका में अबतक इतना प्रतिशत हुआ मतदान…

एक वोट डालने में लग रहा है 25 मिनट का समय

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करने हुए सीता सोरेन ने कहा कि सुबह से ही कई बूथो पर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक वोट डालने के लिए 25 मिनट का समय कैसे लग सकता है।

ये भी पढ़ें-Loksabha Election 2024 : दिनेश मरांडी ने पत्नी के साथ यहां किया मतदान… 

एक वोट डालने में इतना समय लगता है क्या। सीता सोरेन ने बड़ा आरोप लगाया है कि सिर्फ दुमका में ही नहीं जामताड़ा, जामा और नाला में भी इसी तरह की अनियमितता की जा रही है। इस तरह की अनियमितता के बाद सारे बूथ के वोट को कैंसिल करने की मांग की है।

Share with family and friends: