डुमरी उपचुनाव की मतगणनाः 7वे राउंड की गिनती पूरी, यशोदा देवी आगे, 25557 वोट मिला

रांची: डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आज मतगणना का कार्य जारी है। मतगणना का कार्य पचंबा कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे आरंभ हुआ था और 7बे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।  7वे राउंड में बेबी देवी को 24006 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को 25557 वोट मिले हैं।

 

Share with family and friends: