Highlights
Ranchi : रामनवमी को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है तो वही रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। खास तौर से पर्व त्यौहार में उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लिए जा रहे है तो वही ऊंची इमारतों की ड्रोन से मैपिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी निगाह बनाकर रखी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro लाठीचार्ज मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, डीसी का निर्देश…
Ranchi : शहर की ड्रोन से की जा रही मैपिंग
त्योहारों के मौसम में पत्थरबाजो की समस्या एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है जिसे लेकर विशेष रूप से तैयारी की गई है। शहर भर की ड्रोन से मैपिंग की जा रही है। खास तौर से अगर किसी इमारत की छतों पर पत्थर जमा है तो उन पत्थरों को हटवाया जा रहा है ताकि इनका इस्तेमाल उपद्रव के समय न हो सके।
ये भी पढ़ें- Breaking : घूस लेते रंगेहाथ धराया नामकोम थाने का दारोगा, एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
इसे देखते हुए बकायदा पूरे शहर भर में आसमान में ड्रोन उड़ाए जा रहे है ताकि छतों पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक समान अगर है तो उसपर समय रहते कार्रवाई की जा सके। त्योहारों के दौरान जगह-जगह पर जवानों की तैनाती रहेगी जो किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : अगर लेना चाहते हैं झारखंड में पहले एयर शो का मजा तो पहुंचे यहां, इस दिन होगा आयोजन…
रामनवमी के दौरान ऐसी रहेगी व्यवस्था
- सीसीटीवी से माॅनिटरिंग की व्यवस्था, कंट्राेल रूम में 24 घंटे मुस्तैद रहेगी टीम।
- शहर में 400 से ज्यादा जगहाें पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी माॅनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
- सीसीटीवी से निगरानी रखने के लिए कंट्राेल रूम में अलग से एक टीम काे तैनात किया गया है।
- तीन शिफ्ट में बटकर काम करने वाले पुलिसकर्मी 24 घंटे कंट्राेल रूम में मुस्तैद रहेंगे।
- रामनवमी की सुरक्षा को लेकर 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर व 300 दराेगा के अतिरिक्त 3500 जवान रहेंगे मुस्तैद, शहर में 20 ड्रोन से रखी जा रही नजर।
- प्रिवेंटिव एक्शन को लेकर रांची जिले में लगातार कार्रवाई।
- अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश।
- जिन इलाकों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुए है उन इलाकों में विशेष निगाह रखने के निर्देश।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : झारखंड में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर-बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना…
वही इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है ऐसे में अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–