जुलूस के दौरान मनचलों ने दारोगा की पत्नी व वाहन चालक की कर दी पिटाई

जुलूस के दौरान मनचलों ने दारोगा की पत्नी व वाहन चालक की कर दी पिटाई

औरंगाबाद : औरंगाबाद में गुरुवार की रात जुलूस के दौरान मनचलों ने दारोगा के पत्नी और उनके वाहन चालक की पिटाई कर दी। वहीं वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया है। जिसको लेकर बारुण थाना में प्रथमिकी दर्ज हुई है। साथ ही पुलिस ने एक गिरफ्तार कर लिया है। बारुण थाना क्षेत्र के ग्राम मौआर खैरा के विगहा की घटना है।

आपको बता दें कि गुरुवार की रात बारुण थाना क्षेत्र के ग्राम मौआर खैरा टोले बनाही के युवाओं ने सरस्वती पूजा के दौरान मां सारदा की मूर्ति विसर्जन में डीजे साउंड के साथ एक भव्य जुलूस निकाला था। जुलूस बनाही से चलकर जैसे ही खैरा ग्राम के विगहा पर नवीनगर-जम्होर मुख्य पथ पर पहुंची। इसी दौरान रिसियप थाना क्षेत्र के ग्राम दुधार निवास उपेंद्र राम अपने बोलेरो गाड़ी से सिरिस ग्राम निवासी सुदामा महतो जो बेतिया थाना में दारोगा के पद पर पोस्टेड है। उनके परिवार को लेकर उपेंद्र राम एक रिस्तेदार के घर जा रहे थे। इसी बीच खैरा ग्राम के विगहा पर उनकी सामना बनाही ग्राम की जुलूस से हो गई। जुलूस वालो ने उन्हें जाने का रास्ता नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने युवाओं से रास्ता देने की बात कही।

बता दें कि इतना कहते ही जुलूस में शामिल युवाओं ने वाहन पर बरस पड़े और उसका शीशा तोड़ डाला। जिसका विरोध करने पर चालक उपेंद्र राम को भी जमकर पिटाई कर डाला। घायल उपेंद्र राम ने बताया कि हमें और दारोगा के परिवार के साथ भी लोगों ने मारपीट किया है और गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया है कि घटना को लेकर मैने बारुण थाना को आवेदन दिया है जहां प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है। बारुण थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: