रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में सीएम साय के कोशिशों के बाद अब जल्दी ही इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए पीएम ई-बस सेवा परियोजना को भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इतना ही नहीं इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद भी देगी। पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत 240 इलेक्ट्रिक बसें राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में चलेंगी। राज्य की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार ने रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 बसें और कोरबा के लिए 40 बसों के परिचालन को मंजूरी दी है।
मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के लिए इन बसों को खरीदने और संचालन के लिए केंद्र सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डेपो जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जायेगा। योजना के तहत तीन तरह की बसें चलाई जाएँगी जो कि स्टैण्डर्ड, मध्यम और मिनी बसें होंगी। उन्होंने बताया कि शहरों की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। शहरों में ई-बसें चलने से प्रदूषण में कमी आएगी और पर्यावरण का संरक्षण होगा।
यह भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा के अवसर CM Sai राज्य के श्रमिकों को देंगे करोड़ों की सौगात
E-Buses E-Buses
E-Buses