मुंगेर : आगामी 22 अक्टूबर को गंगटा थानध्यक्ष राहुल कुमार को सूचना मिली की परमाननंदपुर गांव स्थित एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाही हेतु गंगा थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पूछताछ के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों के द्वारा मृतक के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी है। सत्यापन के क्रम में युवक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नेमो दास के पुत्र कपिल कुमार के रूप में हुई। बेटे की हत्या को लेकर पिता ने गंगटा थाना में छह लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया और प्राथमिकी दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष ,जिला आसूचना इकाई टीम और शस्त्र बल को शामिल किया गया। वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जहां पुलिस ने खड़गपुर और गंगटा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त दो युवक उत्तम कुमार और श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त काला रंग का ट्राउजर, काला रंग का फूल टी-शर्ट और एक लाला रंग की गमछा को बरामद किया गया।
यह भी पढ़े : Munger में 65 वर्षीया वृद्धा की गला रेत हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर…
यह भी देखें :
कुमार मिथुन की रिपोर्ट