JioBlackRock Investment Advisers ने वेबसाइट लॉन्च कर निवेश सलाह कारोबार के कमर्शियल लॉन्च की तैयारी तेज की, निवेशकों के लिए अर्ली एक्सेस रजिस्ट्रेशन शुरू
मुंबई: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकरॉक के 50 50 संयुक्त उपक्रम JioBlackRock Investment Advisers ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने अर्ली एक्सेस कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत निवेशक आने वाले निवेश प्रोडक्ट्स और सेवाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह पहल कंपनी के निवेश सलाह कारोबार के पूर्ण कमर्शियल लॉन्च की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
कंपनी की एसेट मैनेजमेंट यूनिट पहले ही इस वर्ष 10 निवेश प्रोडक्ट्स बाजार में उतार चुकी है, जिन्हें निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब वेबसाइट और अर्ली एक्सेस कैंपेन के जरिए कंपनी निवेश सलाह कारोबार को मजबूत आधार देने की तैयारी में जुट गई है।
निवेश सलाह के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार
JioBlackRock Investment Advisers की नई वेबसाइट को डिजिटल फर्स्ट प्लेटफॉर्म के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके माध्यम से निवेशक कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट्स, फीचर्स और सेवाओं की जानकारी समय से पहले हासिल कर सकेंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन करने वाले निवेशकों को अपडेट्स और इनसाइट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने निवेश फैसलों को बेहतर बना सकें।
Key Highlights
JioBlackRock Investment Advisers ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की
निवेशकों के लिए अर्ली एक्सेस कैंपेन के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू
कंपनी की एसेट मैनेजमेंट यूनिट पहले ही 10 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है
Aladdin टेक्नोलॉजी से निवेश सलाह को बनाया जाएगा ज्यादा सटीक
डिजिटल फर्स्ट मॉडल से व्यक्तिगत और किफायती निवेश समाधान पर फोकस
Aladdin टेक्नोलॉजी और जियो की डिजिटल ताकत का मेल
कंपनी ब्लैकरॉक की विश्व प्रसिद्ध Aladdin टेक्नोलॉजी और जियो की विशाल डिजिटल पहुंच को जोड़कर निवेश सलाह को सस्ता, आसान और व्यक्तिगत बनाने पर काम कर रही है। यह टेक्नोलॉजी जोखिम प्रबंधन, पोर्टफोलियो विश्लेषण और निवेश रणनीति को बेहतर बनाने में मदद करती है, जिससे आम निवेशकों को भी संस्थागत स्तर की सेवाएं मिल सकेंगी।
कंपनी नेतृत्व ने क्या कहा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कारोबार की सफलता के बाद निवेश सलाह सेवा का लॉन्च जियोब्लैकरॉक की एकीकृत निवेश रणनीति का अहम हिस्सा है, जिसका लक्ष्य भारत के लोगों को विश्वस्तरीय निवेश समाधान उपलब्ध कराना है।
ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने कहा कि यह पहल लाखों भारतीयों के लिए व्यक्तिगत निवेश सलाह को अधिक सुलभ और किफायती बनाएगी।
वहीं JioBlackRock Investment Advisers के सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा कि कंपनी की डिजिटल फर्स्ट निवेश सलाह सेवा हर भारतीय को बेहतर निवेश अवसर उपलब्ध कराने के लिए तैयार की जा रही है।
Highlights

