Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Earthquake : आधी रात को डोलने लगी UP-बिहार की धरती, भूकंप के तेज झटके

पटना : एक तो भीषण गर्मी और उसमें भी आधी रात धरती हिलने लगे। लोगों पर गजब ही कहर ढह रहा है। रविवार की आधी रात को जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक धरती डोलने लगी। भारतीय समयानुसार रात 2:41 बजे तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों ने न केवल स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया, बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इसका असर महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई, और इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

Earthquake : आधी रात को डोलने लगी UP-बिहार की धरती, भूकंप के तेज झटके

भूकंप के झटके से उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोग नींद से जाग उठे

आपको बता दें कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उत्तर भारत के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोग नींद से जाग उठे। कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जहां कुछ ने हल्के झटकों की बात कही, तो कुछ ने इसे डरावना बताया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

यह भी देखें :

भूकंप का केंद्र तिब्बत में था – NCS

एनसीएस ने तुरंत इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत में था और इसकी तीव्रता मध्यम से उच्च श्रेणी की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है और इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। एनसीएस ने यह भी स्पष्ट किया कि वे क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलों पर लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे का आकलन समय रहते किया जा सके।

Earthquake : आधी रात को डोलने लगी UP-बिहार की धरती, भूकंप के तेज झटके

यह भी पढ़े : Earthquake: किशनगंज में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...