इस वजह से ECI ने 1069 नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोका, बिहार के हैं इतने नेता

ECI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, नामांकन का दौर जारी है। नेता अपना टिकट कंफर्म करवाने के चक्कर में लगे हैं तो कई नेताओं का टिकट कंफर्म भी हो गया है। इसी बीच ECI ने एक बड़ा फैसला लिया है और देश भर में 1069 नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक लगा दी है। इन 1069 नेताओं में बिहार के 237 नेता हैं। इस मामल में बिहार पहले स्थान पर जहां के सबसे अधिक नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है जबकि दूसरे स्थान पर है पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश जहां के 121 नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है।

22Scope News

बिहार CONGRESS को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका, अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी

ECI ने यह कार्रवाई वैसे नेताओं पर की है जिन्होंने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा अभी तक ECI को उपलब्ध नहीं करवाया है। चुनाव आयोग के इस कार्रवाई के बाद कई नेताओं की उम्मीदवारी पर पानी फिर गया है।

इस दिन जमुई से बिहार में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम MODI

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के पास यह अधिकार है कि गलती करने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोक सकती है। और यह प्रतिबन्ध चुनावी खर्चों का ब्यौरा नहीं देने पर भी लागू किया जा सकता है। इसी अधिकार के तहत चुनाव आयोग ने देश भर के 1069 नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक लगा दी है।  इस मामले में सबसे अधिक नेता बिहार के हैं जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, तीसरे स्थान पर 107 नेताओं के साथ तेलंगाना है जबकि मध्य प्रदेश 79, कर्णाटक 75, छत्तीसगढ़ 73, आंध्र प्रदेश 51 नेताओं के साथ क्रमशः स्थान पर है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

ECI

Share with family and friends: