ईडी ने राजेश राय व भरत को किया गिरफ्तार

 

रांची: रांची के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाला मामले में राजेश राय और भरत प्रसाद को गिरफ्तार किया है.

यह गिरफ्तारी चेशायर होम रोड जमीन के मामले से संबंधित है. राजेश राय ने चेशायर होम रोड की जमीन बेची थी, जिसमें पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव ने करोड़ों रुपए का निवेश किया था.

पुनीत भार्गव ने इस ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज़्यादा खर्च किए. पैसों का सभी लेनदेन चेक के माध्यम से राजेश राय के खाते में किए गए. पूरी राशि के भुगतान के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के एकाउंट से आठ चेक का उपयोग किया गया.

पुनीत भार्गव ने 6 फरवरी 2021 को राजेश राय से यह जमीन खरीदी और दो महीने बाद इसे 1 करोड़ 80 लाख रुपए में विष्णु अग्रवाल को बेच दिया. इस कारण पुनीत भार्गव को डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा हुआ, लेकिन इस डील में पुनीत भार्गव को करीब 5.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ.

क्योंकि पुनीत भार्गव ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए राजेश राय को एक करोड़ 78 लाख 55 हज़ार 800 रुपए का भुगतान किया और करीब सात लाख रुपए का खर्च स्टाम्प और कोर्ट फ़ीस में हुआ था. वर्तमान में ईडी जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही है.

Share with family and friends: