ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत व भानु पर दाखिल चार्जशीट के बारे में सीएस को दी जानकारी

ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत व भानु पर दाखिल चार्जशीट के बारे में सीएस को दी जानकारी

रांची: ईडी ने  हेमंत सोरेन, बड़गांई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के विरुद्ध जमीन घोटाला मामले में मिले साक्ष्य और कोर्ट में दाखिल चार्जशीट की जानकारी राज्य सरकार को दी है।

ईडी की ओर से यह पत्र मुख्य सचिव को पीएमएलए की धारा 66(2) के तहत लिखा गया है। पत्र में ईडी ने उन पर उचित कार्रवाई की अनुशंसा भी की है। ईडी ने 30 मार्च को हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत के करीबी विनोद सिंह, जमीन मालिक राजकुमार पाहन व एक अन्य सहयोगी हिलेरियस कच्छप के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट से भी मुख्य सचिव को अवगत कराया है।

ईडी ने पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव को बताया है कि जमीन घोटाला मामले में चार मई 2023 को इर्ज केस के अनुसंधान में सरकारी अधिकिरयों व जमीन दलालों के चल रहें गठजोड़ का भंडाफोड़ हुआ था,ईडी ने इसकी जानकारी सरकार को भी दी थी।

 

Share with family and friends: