ईडी को अधिकारियों पर हमले और गवाहों को धमकाने मामले में जांच हुई तेज

रांचीः बिरसा मुंडा जेल से ईडी के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने और गवाहों को धमकाने के मामले मे ईडी की जांच तेज हो गई है। इसके तहत बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर नसीम से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले इस मामले में जेल के क्लर्क दानिश से भी पूछताछ हुई थी। वहीं ईडी के जोनल ऑफिस में जेलर से पूछताछ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ईडी को मिले थे इनपुट

बता दें कि ईडी को इनपुट्स मिले थे कि जेल में जमीन घोटाले,अवैध खनन मामले में बंद आरोपियों के द्वारा ईडी के पदाधिकारी को किसी केस में फंसने की साजिश रची जा रही है। इसके बाद ईडी ने जेल में छापेमारी भी की थी।

जिसमें ईडी ने सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने और ईडी के गवाहों और अधिकारियों को धमकाने, नुकसान पहुंचाने को लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक,जेलर और क्लर्क को समन जारी किया था।

ईडी ने क्लर्क दानिश से 7 नवंबर,जेलर नसीम को 8 नवंबर और हामिद अख्तर को 9 नवंबर को समन देकर बुलाया था। अब तीनों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या है।

Share with family and friends: