हजारीबाग. टाटीझरिया प्रखंड के झरपो गांव के हरिजन मोहल्ला में दर्जनों महिलाओं को ईडी ने नोटिस भेजा है। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि झरपो की 12 महिलाओं के बैंक खाते जांच के दायरे में आ गये हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन महिलाओं को नोटिस जारी किया है।
हजारीबाग में 12 महिलाओं को ईडी का नोटिस
जानकारी के अनुसार, इन 12 महिलाओं के खाते में विदेश से पैसे का लेनदेन हुआ है। महिलाओं के खाते में लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपये में से 3 करोड 25 लाख रुपये की निकासी की गई है। वहीं रुपये विदेशों से भी डाले गए हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट