सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रांची-साहिबगंज समेत कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी
साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर ईडी का छापा पड़ा है.
Highlights
ईडी की टीम सुबह 5 बजे से ही छापेमारी कर रही है.
पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जा चौकी स्थित
कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है.
इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह, भावेश भगत समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां भी छापा पड़ा है.
वहीं भावेश भगत के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.
बताया जाता है कि लगभग 18 जगहों पर छापेमारी हो रही है.

अवैध खनन के मामले में दो दर्जन से ज्यादा ईडी की टीम जांच कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी रांची, साहिबगंज
समेत कई ठिकानों पर हो रही है. ईडी की टीम केंद्रीय जवानों के साथ छापेमारी कर रही है.
निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर कसा तंज
ईडी की चल रही छापेमारी के बीच गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है. उन्होंने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर तंज कसते हुए लिखा कि पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया, उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं. पंकज भाग नहीं पाया ? आखिर ईडी की जांच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई. बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रतिनिधि भी है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर दर्ज है केस
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा पर बीते चार जून को केस दर्ज किया था. उन पर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसी तहत उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था. शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का नाम लिया था.
शंभु भगत ने दर्ज कराया था
साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था. जिसे ईडी ने टेकओवर कर लिया है. बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था. उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम व पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन दोनों ही आरोपियों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी.
रिपोर्ट: मदन/अमन