पटना : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत आईएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10, 11 और 12 सितंबर को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। धन-शोधन गतिविधियों में उनकी संलिप्तता और सहायता के लिए संजीव हंस के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न अपराध-संकेती दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और 87 लाख रुपए की अस्पष्टीकृत नकदी बरामद किया है। साथ ही 11 लाख रुपए (लगभग) की कीमत के 13 किलोग्राम चांदी के सिक्के और 1.5 करोड़ रुपए (लगभग) के दो किलोग्राम सोने के सिक्के और आभूषण बरामद करके जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़े : ED की रेड में IAS संजीव हंस के घर से मिले कई महत्वपूर्ण कागजात
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट