अधिवक्ता सुजीत कुमार के घर पर ईडी की छापेमारी, करोड़ों की वसूली का आरोप

अधिवक्ता सुजीत कुमार के घर पर ईडी की छापेमारी, करोड़ों की वसूली का आरोप

रांची:  ईडी ने जमीन से जुड़े एक मामले में अधिवक्ता सुजीत कुमार के घर पर छापेमारी की। दोपहर के समय ईडी की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में उनके आवास का ताला तोड़कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सुजीत कुमार पर ईडी के नाम पर 5 से 7 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। ईडी ने पहले भी सुजीत को इस मामले में कई बार समन किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। यह मामला कांके जमीन फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि सुजीत कुमार ने केस को मैनेज करने के नाम पर पैसे लिए हैं।

इस संदर्भ में कमलेश कुमार के सहयोगी संजीव पांडे ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें सुजीत पर 6 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया गया। ईडी की जांच की प्रक्रिया में पूर्व और वर्तमान सीईओ सहित कई अन्य जमीन कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं, जो इस मामले में संलिप्त पाए गए हैं।

ईडी ने पहले भी 12 अक्टूबर को सुजीत कुमार और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए, ईडी अब सभी कड़ियों को जोड़कर आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

Share with family and friends: