Sahibganj– ईडी की टीम साहेबगंज में सोना व्यवसायी संजय दीवान के घर पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि संजय दीवान की दुकान से कुछ माह पूर्व करोड़ों रुपए की सोने की बिस्कुट की खरीद हुई थी. यह खरीद किसके द्वारा की गयी थी, ईडी की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है. हालांकि टीम के द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
यहां बता दें कि निलंबित आईएएस खान सचिव पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी के बाद साहिबगंज के खान पदाधिकारी विभूति कुमार का नाम चर्चा में आया था, बाद में उनसे भी पूछताछ की गयी थी, इन दोनों से पूछताछ के बाद साहिबगंज के एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी संजय दीवान का नाम सामने आया. बताया यह जा रहा था कि संजय दीवान के सोना दुकान से करोड़ों रुपए की सोना की खरीदारी हुई है. संजय दीवान का नाम काफी सुर्खियों में आने के बाद कई दिनों के बाद इडी की टीम साहेबगंज पहुंचकर सोना व्यापारी संजय दीवान के घर व दुकान में भी छापेमारी कर रही है.
इधर हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के अलावे उनके दर्जनों करीबियों के आवास पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. इसमें पत्थर व्यवसायी भगवान भगत, भावेश भगत, सुब्रतो पाल , कृष्णा शाह, सोनू सिंह, बेदू खुढ़निया, छोटू यादव, टिंकल भगत, पतरु सिंह, राजीव कुमार, अनाज कारोबारी निमाई सील का नाम भी शामिल है.
22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन
पंकज मिश्रा के घर से कितने रुपये की बरामदगी हुई, ईडी करे खुलासा- जेएमएम