IAS Sanjeev Hans के करीबियों के घर ईडी ने की छापेमारी, 90 लाख नकद के साथ ही…

IAS Sanjeev Hans

पटना: गुरुवार को भी ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के करीबियों के यहां छापेमारी की। ईडी की टीम ने आईएएस संजीव हंस के करीबी विपुल बंसल, एसके खान, पुष्पराज बजाज के यहां बुधवार को भी सर्च अभियान किया था। ईडी की जांच में विपुल बंसल के घर से ईडी की टीम ने 90 लाख रूपये नकद के साथ ही सोने के आभूषण और 13 किलो चांदी की सिल्ली बरामद की है। इसके साथ ही एसके खान के ठिकानों से ईडी की टीम ने रियल स्टेट एस्टेट अन्य क्षेत्र में निवेश के कई कागजात भी बरामद किया है।

हालांकि बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि ईडी ने नहीं की है। बता दें कि जुलाई में ईडी की टीम ने आईएएस संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के कई ठिकानो पर छापेमारी की थी और छापेमारी में बरामद सबूतों के आधार पर ही ईडी ने एक बार फिर बुधवार और गुरुवार को उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले दो दिनों में राज्य में हो सकती है बारिश

IAS Sanjeev Hans IAS Sanjeev Hans

IAS Sanjeev Hans

Share with family and friends: