रांची. ईडी की रांची शाखा ने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात झारखंड पुलिस के अधिकारियों को वापस कर दिया है। सुरक्षा में झारखंड पुलिस के एक इंस्पेक्टर के अधिन दो दारोगा व दो एएसआइ तैनात थे।
इस संबंध में ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर कहा है कि झारखंड पुलिस की सुरक्षा की आवश्यकता ईडी कार्यालय में नहीं है,इस कारण झारखंड पुलिस की सुरक्षा लौटायी जाती है।
बता दें कि इडी के अफसरों पर खतरे को देखते हुए पिछले दिनों ईडी कार्यालय की सुरक्षा में सीआइएसएफ को तैनात कर दिया गया है।
वहीं लोकसभा में ईडी के अफसरों की सुरक्षा का मामला उठने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि यहां सीआरपीएफ की सुरक्षा बहाल की जायेगी, जानकारी के अनुसार, जेल में बंद खनन घोटाला के आरोपियों ने इडी अफसरों के खिलाफ साजिश रची थी।