मेरे बेडरूम में घुसी ईडी की टीम: अंबा

रांचीः ईडी की छापेमारी के बाद अंबा प्रसाद ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मेरे बेडरूम में ईडी की टीम घुस गई. मै पूरी तरह असहज थी इसके बाद भी घंटों बैठाया गया, मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है.

मै कोई माफिया या अपराधी नहीं हूं मैं एक जनप्रतिनिधि हूं जो लगातार अपने क्षेत्र में काम करती है. ईडी की छापेमारी के दौरान लगातार मुझे टॉर्चर किया गया.

ईडी अपने साथ मेरे सारे फॉन ले गई इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट भी अपने साथ ले गई है मेरे मां-पापा के खिलाफ चल रहे केस से संबंधित फाइल भी ईडी अपने साथ लेकर गई है.

भाजपा की तरफ से लगातार मुझे हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा था, जिससे मैंने इंकार कर दिया. आरएसएस के लोग घंटों  घर पर बैठे रहते थे, मुझे चतरा से भी बीजेपी से लड़ने का ऑफर दिया गया था.

मुझपर बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा था जिसे मैंने मना कर दिया था, बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे झारखंड विधानसभा में एनटीपीसी और अडानी से सवाल पूछने से मना किया था. मै बीजेपी का झंडा लेकर नहीं चल सकती, इसी कारण मेरे खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img