पटना: बिहार में विगत 12 जनवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ था। फ्लोर टेस्ट के दौरान एनडीए की तरफ से राजद पर विधायकों पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। अब इस मामले की जांच ईडी करेगी। मामले में जदयू के विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद मामले की जांच इओयू कर रही थी।
गोपालगंज में प्रेम कहानी के खौफनाक अंत से पुलिस ने हटाया पर्दा, प्रेमिका ने…
मामले में विधायक सुधांशु शेखर ने आरोप लगाया था कि उन्हें विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रूपये का ऑफर मिला था जिसमें 5 लाख रुपया एडवांस और 5 लाख रुपया बाद में दिया जाना था। उन्हें पैसे के साथ मंत्री पद का भी लालच दिया गया था। कोतवाली थाना में मामला दर्ज होने के पटना के एसएसपी के अनुरोध पर मामले की जांच इओयू ने की लेकिन अब रूपये लेन देन का सबूत मिलने के बाद सरकार ने ईडी से जांच कराने का अनुशंसा की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/