Saturday, August 2, 2025

Related Posts

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

जमशेदपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को अपने घोड़ाबांदा स्थित आवास में बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरने के कारण उनके सिर में गहरी चोट आई है और ब्लड क्लॉट की स्थिति बनी है। उन्हें तत्काल जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने हालांकि फिलहाल खतरे से बाहर बताया है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को देर शाम सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। इस दौरान मंत्री के साथ उनकी पत्नी, बेटा और विधायक कुणाल सारंगी भी दिल्ली जाएंगे।

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। राजधानी दिल्ली में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe