BOKARO: शिक्षा मंत्री को धमकी – झारखंड के इंटर और डिग्री कॉलेज का अनुदान नहीं बढ़ाया गया
तो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी दी गई. यह धमकी उन्हें बोकारो में दी गई है.
बोकारो स्थित उनके आवास पर स्पीड पोस्ट के जरिए बारी-बारी से तीन पत्र भेजा गया जिसमें उन्हें
अलग-अलग मांगों को लेकर धमकी दी गई. हालांकि स्थानीय थाना ने इसकी लिखित शिकायत
मिलने की जानकारी से इनकार किया है.

शिक्षा मंत्री को धमकी – क्या है पूरा मामला
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेरमो स्थित भंडारीदाह स्थित
आवास में स्पीड पोस्ट में माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा गया
जिसमें से धमकी मिली है. पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने इंटर डिग्री कॉलेजों
का अनुदान बढ़ाने एवं 1932 के खतियान संबंधी बात नहीं करने की
धमकी दी है. पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश
के लोग कॉलेजों में काम करते हैं. कॉलेजों का अनुदान बढ़ाया जाये.
पत्र में राज्य के कुछ डिग्री कॉलेजों का नाम भी लिखा गया है.
पत्र में शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का भी जिक्र किया गया है. पत्र लिखने वाले ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद लिखा है.
दो दिनों से मिल रहे हैं धमकी भरे पत्र
शिक्षा मंत्री के आवास पर यह पत्र पिछले दो दिनों से आ रहा है. तीन पन्नों का यह पत्र अलग-अलग दिन आया है. पत्र के अंत में लिखनेवाले ने फॉरवर्ड ग्रुप बिहार, यूपी, एमपी लिखा है. शिक्षा मंत्री की ओर से इसकी जानकारी बोकारो के एसपी को दे दी गयी है. रांची स्थित आवास पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
रिपोर्ट: करिश्मा/मनोज
- Ranchi Durga Puja 2025 : मूर्ति विसर्जन और रावण दहन को लेकर प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
- रांची ड्राई डे : 2 अक्टूबर को रांची में शराब की दुकानें रहेंगी बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
- ओवैसी के ऐलान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष बोले – मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है, ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिले
Highlights