शिक्षा मंत्री का नियोजित शिक्षकों को आश्वासन, कहा- अब परीक्षा ऑनलाइन और होगी लिखित

शिक्षा मंत्री का नियोजित शिक्षकों को आश्वासन, कहा- अब परीक्षा ऑनलाइन और होगी लिखित

पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का नियोजित शिक्षकों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा क अब तीन परीक्षा ऑनलाइन और दो लिखित परीक्षा होगी। विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने हेतु सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना है। अभी तक इस हेतु तीन ऑनलाइन परीक्षा का प्रावधान है। शिक्षकों की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ ऑफलाइन (लिखित) परीक्षा हो, अन्यथा पुराने शिक्षकों को कठिनाई होगी। मुख्यमंत्री ने इनकी परेशानी को देखते हुए दो बार ऑफलाइन (लिखित) सक्षमता परीक्षा भी आयोजित करने का निर्णय लिया है।

चौधरी ने शिक्षकों से अपील किया है कि वे धैर्य रखें और किसी बहकावे में नहीं आएं। कुछ लोग अपना हित साधने के लिए उन्हें उकसा सकते हैं। सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी। हाल के दिनों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है तथा सुदूर इलाके के विद्यालय भी पूरे समय तक चलते हैं। इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बिहारवासियों का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: