पटना : कोरोना संक्रमण की वजह से बंद बिहार के शिक्षण संस्थानों की रौनक जल्द लौटने वाली है. स्कूल खोलने को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं. जिसमें बिहार के सभी स्कूल को भी बंद किया गया था. लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है जिसको लेकर अब बिहार के सभी विद्यालय को खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने सीएमजी (Crisis Management Group) के पास अपनी रिपोर्ट भेजी है.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषणा की है सात फरवरी से राज्य के सारे शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. वह भी पूरी क्षमता के साथ. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा. वे शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव देंगे कि सात फरवरी से प्राइमरी स्कूल से लेकर यूनिवसिर्टीज तक खोले जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक के स्कूल और कालेज खुल जाएंगे. शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी. शिक्षा विभाग यही चाहता है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 6 फरवरी तक पाबंदी लगाई गई है. 6 फरवरी के बाद सरकार कुछ पाबंदी में ढील देने वाली है. इसके लिए शिक्षा विभाग अपने सभी विद्यालय खोलने को लेकर कार्य में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि प्राथमिक से लेकर कॉलेज तक खुले. इसके लिए हमने अपनी रिपोर्ट सीएमजी (आपदा प्रबंधन समूह) के पास भेज दी है, अंतिम निर्णय उन्हीं को लेना है.
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गया था. जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. वहीं बिहार में स्कूल खोलने की मांग अभिभावक काफी दिनों से कर रहे हैं. अब इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आपदा प्रबंधन समूह के पास अपनी रिपोर्ट भेज दी है. सरकार भी चाहती है कि बच्चों के स्कूल खुले, क्योंकि स्कूल बंद रहने बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट : शक्ति