Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश शिक्षा अफसरों को मिला प्रभार

रांचीः शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर उत्कृष्ट विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए शिक्षा अफसरों को प्रभार दिया है.

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन वेहतर तरीके से किया जा सके इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है।

शिक्षा विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्स के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रतेक विद्यालय के लिए एक एक राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों को नामित किया जाता है।

शिक्षा विभाग के ये सभी पदाधिकारी विद्यालयों के वरीये प्रभारी

ये सभी पदाधिकारी विद्यालयों के वरीये प्रभार मे रहते हुए विद्यालयों के नियमित और सफल संचालन एवं राज्य सरकार के गुणवक्ता पुर्ण शिक्ष प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जवाबदेही का निर्वहण करेंगें

इसके अलावा पत्र मे कहा गया कि संबंधित सभी पदाधिकारी संबंद्ध विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे, सामने आये गतिरोधों कर अपने एवं जिला स्तर से यथासंभव निष्पादन कर मुख्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

सचिव ने कहा है कि यदि किसी मामले मे राज्य स्तर से कार्रववाई अपेक्षित हो तो आवश्यकता पड़ने पर उक्त के संबंध मे अपने जिले के मुख्यालय स्तर से नामित नोडल पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिष्द कार्यालय से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

ज्ञात हो कि उक्त सभी उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्धाघाटन 2 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था। सभी स्कूल मे शैक्षणक सत्र 2023-24 से आरंभ किया गया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe