रांची: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 व 31 मार्च को झारखंड के कई हिस्सों खास कर रांची, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, चतरा, लोहरदगा आदि इलाके में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
एक आप्रैल से मौसम सफ रहेगा और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.रांची और आसपास के इलाके में आज बादल छाये रह सकते है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में बादल छा सकते है. बज्रपात व बारिश की संभावना को मद्देनजर मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है.
आम लोगों को बज्रपात से बचने के लिए सतर्क किया गया है. पेड़, बिजली खखंभे के नीचे नहीं खड़े होने, गर्जन के समय खेतों में नहीं जाने की सलाह दी है. इधर, 28 मार्च को हल्के बादल छाये रहने के कारण रांची का अधिकतम तापमान 27 मार्च की अपेक्षा 0.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
गुरूवार को रांची का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
झारखंड में बदल रहे मौसम के देखते हुए बिरसा कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है.
















