Raxaul Airport के निर्माण के लिए कवायद शुरू, सांसद ने की बैठक

Raxaul Airport

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एयरपोर्ट का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर बैठक और एयरपोर्ट का जायजा लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बेतिया के सांसद संजय जायसवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण के समाहरणालय में एनआईसी में एक बैठक की गई।

बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पटना एयरपोर्ट के निदेशक, उप महाप्रबंधक, योजना निदेशालय के प्रतिनिधि, पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधर उपसमाहर्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। बैठक में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के भूमि सलाहकार ने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 213 एकड़ भूमि अधिग्रहित हो गई है इसके अतिरिक्त 121 एकड़ भूमि और चाहिए।

बैठक के दौरान हवाई परिचालन को लेकर रनवे मैप आदि का पीपीटी के माधयम से अधिकारी और सांसद के समक्ष दर्शाया गया और रक्सौल एयरपोर्ट के लिए विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिकारियों ने दो सप्ताह के अंदर डीपीआर जमा करने की बात कही है। इसके बाद अगस्त में एक बार फिर बैठक कर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट पर पहले से 213 एकड़ भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित हो चुका है। हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित भूमि का चारदीवारी के साथ ही वहां स्टेप बनाना है साथ ही और भी कई अन्य काम करने बाकि है। कामों का डिज़ाइन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जो भी कार्रवाई जरुरी होगी किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nepal में बस हादसे में लापता दंपत्ति के पुतले का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Raxaul Airport Raxaul Airport Raxaul Airport

Raxaul Airport

Share with family and friends: