पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच पहले दौर की बातचीत लगभग पूरी हो गई है। मंत्रिमंडल गठन और घटक दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला तय हो गया है। छह विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है।
BJP के केंद्रीय नेताओं से बातचीत करने के बाद आज पटना लौट रहे हैं संजय झा
वहीं बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से बातचीत पूरी करने के बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा रविवार यानी 16 नवंबर को पटना वापस आएंगे। पटना पहुंचकर वो सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। संजय कुमार झा जदयू विधानमंडल दल की बैठक और एनडीए विधानमंडल दल की बैठक को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे।
JDU विधानमंडल दल की बैठक कब?
जदयू सूत्रों के मुताबिक, सोमवार यानी 17 नवंबर को ही जदयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जा सकती है। 18 नवंबर तक एनडीए का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बीजेपी अब बाकी अन्य सहयोगी दलों से सरकार गठन पर बातचीत करेगी।
मांझी, कुशवाहा करेंगे अमित शाह से मुलाकात
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज गयाजी से दिल्ली पहुंचेंगे। मांझी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के दूसरे नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा पटना से दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वो भी अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी रविवार को पटना से दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में लोजपा (रामविलास) , हम और रालोमो से सरकार गठन को लेकर बातचीत होगी।
यह भी देखें :
मंत्रिमंडल का फार्मूला ये हो सकता है
बीजेपी – 15 या 16
जदयू – 14+1
एलजेपी (रामविलास) – 3
आरएलएम – 1
हम – 1
विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी सर्वाधिक 89 सीट जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी तो वहीं जदयू 85 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 19 सीटों पर जीत मिली। इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने पांच सीटों पर सफलता हासिल की। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को चार सीटों पर जीत मिली। वहीं महागठबंधन 35 सीटों पर जबकि अन्य छह सीटो पर ही सिमट गया।
यह भी पढ़े : कल कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने की होगी सिफारिश! नई सरकार के गठन और रूपरेखा को लेकर बैठक जारी ….
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights

