दो समुदाय के बीच हुए पथराव के बाद पचंबा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
गिरिडीह : बवाल के बाद शांति कायम रखने का प्रयास- गिरिडीह के
Highlights
पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा हटिया रोड में बीते रविवार को दो समुदाय के बीच पथराव हुआ.
इस घटना के बाद से पचंबा की सभी दुकानें दोनों समुदाय के लोगों ने बंद कर दिया था.
जिसके कारण मंगलवार की देर शाम पचम्बा थाना में शांति समिति की बैठक हुई.
जिसमें पचम्बा के हटिया रोड में जो घटना घटित हुई थी उसी को लेकर विचार विर्मश किया गया.
जानिये डीएसपी ने क्या कहा
डीएसपी संजय राणा ने बताया कि शांति समिति की बैठक की गई.
इस बैठक में पचंबा के जितने भी गणमान्य लोग हैं, यहां उपस्थित हुए.
इन लोगों ने सलाह दी कि पीस कमिटी का गठन हो.
इस कमिटी में दोनों समुदाय से 15 से 20 लोग उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि इलाके में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो पीस कमिटी उसको सॉल्व करें, फिर मामले को प्रशासन को दे. प्रशासन की मदद से प्रॉब्लम को हल किया जाएगा. पीस कमिटी का गठन हो रहा है. लोग अब दुकानें खोल रहे हैं.

अफवाहों पर न दें ध्यान- एसडीओ
एसडीओ से आग्रह किया गया कि वहां सीसीटीवी लगवाया जाए. वहीं एसडीओ विशालदीप खलखो ने कहा कि पचम्बा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में जो घटना घटित हुई थी उसी को लेकर विचार विमर्श किया गया. सभी से अपील की गयी कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे. किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दे, पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. शांति व्यवस्था बनाए रखें.
पथराव को लेकर बंद रहा पचंबा बाजार
गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में रविवार की रात दो समुदाय के बीच हुए पथराव के बाद दुकानदारों ने मंगलवार को दुकानें बंद रखीं. हालांकि एसएसपी का मानना है कि यह दो लोगों का आपसी झगड़ा था, जो अफवाहों के कारण दो समुदायों का झगड़ा बन गया.
पथराव करने वालों को पुलिस करे गिरफ्तार
नाराज लोगों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के शटर पर बिक्री संबंधित पोस्टर भी चिपका दिया. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि जिन्होंने पत्थरबाजी की है उन्हें पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है और जिन्होंने पत्थरबाजी नहीं की है, उसे गिरफ्तार किया जा रहा है. धरना पर बैठे लोग पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पथराव करने वालों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर यह धरना प्रदर्शन और बढ़ सकता है.
पत्थरबाजों की पहचान करे पुलिस
गिरिडीह भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शहबादी ने बताया कि एक समुदाय के लोगों ने अपना वर्चस्व दिखाने के इरादे से पत्थरबाजी की है, जो गलत है. प्रशासन जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पत्थरबाजों की पहचान करे और जेल में डाले. साथ ही गिरफ्तार किए गए निर्दाेष लोगों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.
रिपोर्ट: चांद