Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री मामला -कटघरे में देव कुमार धान

Ranchi- एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री तोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मवार बताया है. इस संबंध में वीर बुधु भगत समारक समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने एक बैठक कर इसे संविधान विरोधी कार्य बताया.

एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री मामला -कटघरे में देव कुमार धानएकलव्य विद्यालय की बाउंड्री मामला -कटघरे में देव कुमार धान

ग्रामीणों का कहना है कि एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री तोड़े जाने में प्रशासन की लापरवाही भी जिम्मेवार है. प्रशासन के गोलमोल रवैये के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिस तरह से सामाजिक झंडे लेकर उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई, मिक्सर मशीन जलाया गया, पानी की टंकी जलाई गई, करोड़ों रुपए की लागत से बनी चारदीवारी को तोड़ा गया वीर बुधु भगत समारक समिति और ग्रामीण इसकी घोर निन्दा करती है. क्योंकि यह निर्माण धार्मिक स्थल से दूर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद किया जा रहा था.

स्मारक समिति के अध्यक्ष दिवाकर मिंज ने बताया कि किसी भी  विरोध का एक तरीका होता है, विरोध संवैधानिक दायरे में रहकर भी किया जा सकता है. लेकिन इस प्रकार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानून के खिलाफ है. प्रशासन उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करे.

दिवाकर मिंज ने पूर्व विधायक देव कुमार धान को इसका मास्टर माइंड बताया और कहा कि देव कुमार धान ने प्रखंड के बाहर के लोगों को लाकर इस घटना को अंजाम दिया.

दिवाकर मिंज ने कहा कि हम शिक्षा के समर्थक हैं. यह तो बच्चों के भविष्य का मामला है. हम अंतिम सांस तक स्कूल निर्माण की लड़ाई करेंगे.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...