मधेपुरा में बुजुर्गों को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रम का शुभारंभ, गैस लीक से लगी आग में चार लाख से अधिक की सम्पत्ति स्वाहा, वाहन जांच में तीन हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार
मधेपुरा : जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रम का शुभारंभ हुआ है। वहीं मामूली विवाद में दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन गया। जबकि गैसे लीक होने के कारण लगी से चार लाख की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गया है। वहीं वाहन जांच में पुलिस को बड़ी सफळता हाथ लगी है और इस क्रम में तीन हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गाया है।

50 बेड की क्षमता वाले आधुनिक आश्रम में फिलहाल 20 बेड की सुविधा
मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड संख्या सात में नगर परिषद के मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा और कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान आश्रम परिसर तालियों और उत्साह से गूंज उठा। नव निर्मित 50 बेड क्षमता वाले इस आधुनिक आश्रम में फिलहाल 20 बेड की सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस है, जबकि जीविका दीदी के माध्यम से सुसज्जित किचन, पौष्टिक भोजन और साफ-सुथरे वातावरण की व्यवस्था की गई है। कमरे में हीटर, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसी आवश्यक सुविधाएँ बुजुर्गों को बेहतर और सम्मानजनक जीवन देने के उद्देश्य को दर्शाती हैं।

वृद्धजनों के लिये आशा की किरण, जिन्हें रोशनी देखभाल और सहारे की है जरूरत
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने कहा कि यह आश्रम उन वृद्धजनों के लिए नई रोशनी है जो देखभाल और सहारे की जरूरत महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि यहां रहने वाले हर बुजुर्ग को घर जैसा माहौल, सुरक्षा और स्नेह मिले। नगर परिषद उनकी स्वास्थ्य जांच से लेकर मनोरंजन और दैनिक आवश्यकताओं तक हर चीज पर विशेष ध्यान देगी।”
वीडियो देखे…..
नगर परिषद आश्रम के संचालन की करेगा निगरानी
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने समाज में बुजुर्गों को सम्मान देने की परंपरा को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि नगर परिषद आश्रम के संचालन पर लगातार निगरानी रखेगी ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे। सभी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में भी निरंतर कदम उठाए जाएंगे।
गैस लीक से भीरखी में लगी आग
वहीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 भीरखी में गैस लीकेज से लगी आग लगने की खबर है। इस घटना में बेटी की शादी के लिए रखा चार लाख रुपए सहित अन्य समान राख में हुआ तब्दील।

बेटी की शादी को रखा चार लाख जल कर खाक
पीड़ित मोo मुस्लिम ने बताया कि गैस लीकेज के कारण अचानक आग लग गया। जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही अपनी बेटी के शादी के लिए रखे चार लाख रुपए व सारा सामान राख में तब्दील हो गया। देखते ही देखते चार घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से और दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के दौरान मोहम्मद यूसुफ घायल हो गया है जिसका इलाज कराया जा रहा।
गश्ती अभियान में पुलिस में मिली बड़ी सफलता,तीन हथियारबंद गिरफ्तार
जिला पुलिस ने विशेष गश्ती अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय पटना एवं डीआईजी कोशी रेंज के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ एवं कांडों में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।


जानकारी के अनुसार परसी नहर के समीप वाहन जांच की जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भागने लगे। स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों को मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी के दौरान दो युवकों के हाथ में देसी मास्केट और एक के कमर से जींस में खोसा हुआ देसी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही छह जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। अवैध हथियार रखने के मामले में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर अरार थाना कांड संख्या 86/25 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान राजा कुमार (तिलकोहरा, मुरलीगंज), मिलन यादव और प्रमोद यादव (दोनों कलौतहा, अरार) के रूप में हुई है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अमरेन्द्र, सहायक उपनिरीक्षक धीरज कुमार, पीटीसी पारस कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
ये भी पढ़े : लोस, विस के बाद EVM से होंगे पंचायत चुनाव, 6 मशीनों में डाले जाएंगे वोट
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights


